मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों का नागरिकों का मिल रहा भरपूर लाभ
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों का नागरिकों का मिल रहा भरपूर लाभ

कटनी ॥ शासन निर्देश पर हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु रोजाना आयोजित किए जा रहे शिविरों के तहत वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 हेतु मध्य रेल्वे शास.उ.मा.विद्यालय न्यू कटनी, वार्ड क्र. 37 एवं 38 हेतु सरस्वती शिशु बाल मंदिर संजय नगर, वार्ड क्र. 42 एवं 45 हेतु रॉबर्ट लाईन कन्या शाला में शिविर का आयोजन किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी के साथ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत रेलवे शास.उ.मा.विद्यालय न्यू कटनी, आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा प्राप्त एवं निराकरण आवेदनों की जानकारी ली जाकर उपस्थित हितग्राहियों को शासन मंशानुरूप योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सबीना बेगम की आयुष्मान कार्ड संबंधी समस्या, अंशिका गंगारा की संबल कार्ड एवं साक्षी व रागिनी कनौजिया की आधार कार्ड अपडेट संबंधी समस्या सुनी जाकर संबंधित स्टॉल के कर्मचारियों के माध्यम से निराकरण मे उचित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों के माध्यम से निरंतर ही नागरिकों नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।