घंटाघर रामलीला मंच के पास सुलभ शौचालय निर्माण का नागरिकों ने किया विरोध धार्मिक भावनाओं के आहत होने की जताई आशंका, वैकल्पिक स्थान पर निर्माण की मांग
घंटाघर रामलीला मंच के पास सुलभ शौचालय निर्माण का नागरिकों ने किया विरोध
धार्मिक भावनाओं के आहत होने की जताई आशंका, वैकल्पिक स्थान पर निर्माण की मांग
कटनी। घंटाघर स्थित रामलीला मंच के समीप सुलभ शौचालय के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है। घंटाघर एवं रामलीला मैदान के आसपास रहने वाले नागरिकों ने नगर पालिक निगम को लिखित आपत्ति पत्र सौंपते हुए उक्त स्थल पर शौचालय निर्माण को अनुचित बताते हुए इसे तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
नागरिकों ने अवगत कराया कि घंटाघर रामलीला मंच पर प्रतिवर्ष प्रभु श्रीराम की पावन रामलीला का मंचन होता है। वहीं मंच के पीछे राम-जानकी एवं हनुमान जी का मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए पहुंचती हैं। ऐसे पवित्र और धार्मिक स्थल के समीप सुलभ शौचालय का निर्माण न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा, बल्कि क्षेत्र में गंदगी और असुविधा की स्थिति भी उत्पन्न करेगा। आपत्ति पत्र में नागरिकों ने नगर निगम से आग्रह किया है कि रामलीला मंच के बाजू में शौचालय का निर्माण न कराया जाए। इसके स्थान पर घंटाघर परिसर में नगर निगम की निर्मित 4–5 दुकानों के पीछे सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है, जिस पर क्षेत्रीय नागरिकों को कोई आपत्ति नहीं है। नागरिकों ने उम्मीद कि है कि नगर निगम जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र उचित निर्णय लेगा और शौचालय निर्माण के लिए वैकल्पिक, उपयुक्त स्थान का चयन करेगा।