15 दिनो में तैयार होगा नगर परिषद अमलाई का खाका
न्यामुद्दीन अली
नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशन में कलेक्टर अनूपपुर ने बनाई टीम
एसडीएम कमलेश पुरी को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में किया गया नियुक्त
अनूपपुर। उपचुनाव में भारी जीत के बाद अनूपपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने चुनाव से पहले जनता को किये गये वादे पूरे करना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि अनूपपुर व शहडोल जिले की सीमा पर बसे ग्राम बरगवां व देवहरा के लगभग 30 वार्ड जो अमलाई के नाम से जाने जाते है। इस अंचल को मिलाकर नगर परिषद अमलाई बनाने की मांग अर्से से क्षेत्रीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। उपचुनाव से भी पहले भी इस मांग ने जोर पकडा था, भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह ने चुनाव के तत्काल बाद अमलाई को नगर परिषद बनाये जाने का वादा क्षेत्रीय जनो से किया था।
नवीन नगर परिषद बनाये जाने का प्रस्ताव
इस संदर्भ में बीते दिवस नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा कलेक्टर अनूपपुर को पत्र जारी कर मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय अधिसूचना क्रमांक-64-एफ-1-19-2009-18-3 दिनांक- 27 दिसंबर 2011 के अनुसार बिन्दु क्रमांक-01 से 09 तक की जानकारी के साथ नवीन नगर परिषद बनाये जाने का प्रस्ताव चाहा गया है। मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्रालय भोपाल एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार अमलाई कालरी को नवीन नगर परिषद बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कराने बावत अनूपपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्ति किया गया है। श्री पुरी के साथ सीएमओ अनूपपुर हरिओम वर्मा व तहसीलदार अनूपपुर के अलावा सीईओ जनपद जैतहरी के साथ 15 दिन के अंदर परिषद के गठन का प्रस्ताव/सीमा, आधार वर्ष 2011 की जनगणना तथा नक्शा आदि अभिलेख तैयार करने के आदेश दिये गये है।