गिट्टी और रेत ओवरलोड 7 वाहनों पर नगर पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही, वाहनों को कोतवाली थाने में किया गया खड़ा, कागजों की हुई जांच

गिट्टी और रेत ओवरलोड 7 वाहनों पर नगर पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही, वाहनों को कोतवाली थाने में किया गया खड़ा, कागजों की हुई जांच
कटनी।। नगर में अवैध रूप से ओवरलोड गिट्टी और रेत का परिवहन कर रहे 7 वाहनों पर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी वाहनों को कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन वाहनों पर निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में निर्माण सामग्री लदी हुई थी, जिससे न केवल सड़क सुरक्षा प्रभावित होती है बल्कि शासन को राजस्व की हानि भी होती है। कार्रवाई के दौरान सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें कई वाहनों के कागज अधूरे या संदिग्ध पाए गए।
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने जानकारी में बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत घंटाघर और दुबे कॉलोनी क्षेत्र में ओवरलोड गिट्टी और रेत का परिवहन कर रहे 7 वाहनों पर में सख्त कार्यवाही की गई। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कुल 6 वाहन ओवरलोड गिट्टी और 1 वाहन ओवरलोड रेत से लदे हुए पाए गए। कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक :-CG 04 PO 3445
,MP 20 ZL 1568,MP 20 ZL 1668
,MP 21 H 5050,MP 21 H 1223
,MP21 H 1484, MP 18 GA 2368
सभी वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। साथ ही वाहनों के कागजों की गहन जांच की गई, जिसमें कई वाहन मालिकों द्वारा दस्तावेज अधूरे पाए गए।
बताया गया कि ऐसे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि शहर में अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के विरुद्ध नियम अनुसार दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि शहर में अवैध और ओवरलोड परिवहन के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।