ट्रेन में रहस्यमयी ढंग से लापता हुई सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना, सामान मिला पर सुराग नहीं,युवती भोपाल के बाद ट्रेन से हुई गायब

0

ट्रेन में रहस्यमयी ढंग से लापता हुई सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना, सामान मिला पर सुराग नहीं,युवती भोपाल के बाद ट्रेन से हुई गायब

कटनी की 29 वर्षीय अर्चना तिवारी रहस्यमयी परिस्थितियों में ट्रेन यात्रा के दौरान लापता हो गई हैं। इंदौर में रहकर वकालत और सिविल जज की तैयारी कर रहीं अर्चना 7 अगस्त 2025 को इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी साउथ के लिए ट्रेन नंबर 18233 नर्मदा एक्सप्रेस (कोच: AC–B3) में सवार हुई थीं। परिजनों और यात्रियों के अनुसार, उन्हें आखिरी बार नर्मदापुरम स्टेशन के पास ट्रेन के भीतर देखा गया था, लेकिन इसके बाद वे नजर नहीं आईं। उमरिया स्टेशन पर उनका बैग तो ट्रेन में मिला, मगर उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। थाना जीआरपी कटनी में गुम इंसान दर्ज कर लिया गया है और जीआरपी के साथ परिजन भी लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

कटनी।। सिविल जज की तैयारी कर रही 29 वर्षीय युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। अर्चना इंदौर में रहकर वकालत करने के साथ सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 7 अगस्त को वह रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए इंदौर से कटनी आने निकली थी। इसके लिए उसने ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 आरक्षित कर यात्रा शुरू की। जानकारी के मुताबिक, परिवार वालों से आखिरी बार उसकी बात सुबह 10:15 बजे भोपाल के आसपास हुई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और वह ट्रेन में दिखाई नहीं दी। जब ट्रेन कटनी पहुंची तो परिजनों ने उसका इंतजार किया, लेकिन अर्चना ट्रेन में मौजूद नहीं थी।
परिजनों ने तुरंत तलाश शुरू की और उमरिया स्टेशन पर मौजूद रिश्तेदारों को खबर दी। उमरिया में रिश्तेदारों को ट्रेन में अर्चना का बैग तो मिला, लेकिन वह खुद लापता थी। रेलवे पुलिस के अनुसार, यात्रियों ने बताया कि अर्चना को इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में देखा गया था, लेकिन भोपाल के बाद वह नजर नहीं आई। जीआरपी कटनी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि “युवती पढ़ी-लिखी और समझदार है, ऐसे में अचानक ट्रेन से उतर जाना या गुम हो जाना संदिग्ध लगता है। फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ है। फिलहाल एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिससे आधार पर आगे की जांच की जा रही है। वही यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह ट्रेन से कहां उतरी।”
पुलिस ने परिजनों से फोटो लेकर लापता रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्चना की तलाश के लिए भोपाल समेत ट्रेन के पूरे रूट पर जानकारी जुटाई जा रही है और स्टेशनों के सीसीटीवी के आलावा भी अन्य सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उचित इनाम भी दिया जाएगा। संपर्क के लिए नंबर: कंट्रोल रूम कटनी- 0722-220412,थाना कोतवाली कटनी- 07622-230720,परिजन – 9303818923
पुलिस और परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अर्चना तिवारी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या दिए गए नंबरों पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जिंदगी बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed