विद्यार्थियों के घरों में लग रही कक्षाएं, मास्क लगाने भी प्रेरित कर रहे शिक्षक

0

विद्यार्थियों के घरों में लग रही कक्षाएं, मास्क लगाने भी प्रेरित कर रहे शिक्षक

कटनी, रीठी।। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर एक बार फिर जहां शासकीय स्कूलों से बच्चों को अलग सा कर दिया है। परंतु बच्चों को घर पर ही विद्यालय जैसा माहौल मिले इसके लिए रीठी विकासखंड में खास तौर पर कुछ व्यापक तैयारियां की गई हैं। देखा गया कि शिक्षक घर – घर जाकर बच्चों को घर पर ही पढ़ने की सलाह दे रहे हैं, और उनकी मदद भी कर रहे हैं। साथ ही शिक्षकों द्वारा पलकों से यह निवेदन भी किया जा रहा है कि वह ध्यान रखें कि कम से कम बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई करें। रीठी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल चक्रवर्ती और बीआरसी देवी सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सतर्कता बरतें हुए विकास खंड अंतर्गत सभी शिक्षकों से कहा गया है कि वे प्रतिदिन बच्चों के संपर्क में रहें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थी अपने घर के माहौल में अभिभावक व भाई-बहन के सहयोग से घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें पुस्तकों के अतिरिक्त रेडियो अभ्यास पुस्तिका के आधार पर एवं डीजिटल ग्रुप के माध्यम से भी पढ़ाई कर रहे हैं। बताया गया कि हमारा घर हमारा विद्यालय की सामग्री भी प्रतिदिन सुबह बच्चों के मोबाइल पर भेजी जा रही है और उसका फीडबैक भी लिया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित कर दिए गए हैं और घर पर ही उन्हें हल करने में शिक्षक मार्गदर्शन दे रहे हैं। वही बड़गांव जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि प्रतिभा पर्व के प्रश्न पत्रों के वितरण और अन्य माध्यमों से पढ़ाई के अतिरिक्त जहां भी हो जाते हैं घर पर बच्चों से संपर्क कर उन्हें भीड़ से बचाव के उपाय भी बताते हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग भी बताया जाता है। सर्दी खांसी और बुखार जैसे लक्षण हो तो तुरंत करोना का टेस्ट कराना भी अनिवार्य है इतना ही नहीं जन शिक्षक स्वयं मास्क लेकर चलते हैं और जहां भी बच्चे मास्क लगाए नहीं मिलते हैं उन्हें तत्काल मास्क भी वितरित कर रहे हैं, इससे उनके घर की परिवार की सुरक्षा हो रही है जगह-जगह जागरूकता फैलाने का कार्य जन शिक्षक द्वारा भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed