सीसीटीवी से मिली सुराग, बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की फुर्ती से फरियादिया का लौटा विश्वास एक घंटे में पुलिस ने खोज निकाला 3 लाख के जेवरों से भरा बैग

0

सीसीटीवी से मिली सुराग, बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की फुर्ती से फरियादिया का लौटा विश्वास
एक घंटे में पुलिस ने खोज निकाला 3 लाख के जेवरों से भरा बैग
कटनी।।पुलिस चौकी बस स्टैण्ड की तत्परता और त्वरित कार्यवाही ने एक महिला की चिंता को खुशी में बदल दिया। महज़ एक घंटे के भीतर करीब 3 लाख रुपये के सोने-चाँदी के जेवरों से भरा बैग बरामद कर उसे उसकी मालकिन को सुरक्षित लौटा दिया गया। 15 अगस्त को ग्राम जटवारा थाना विजयराघवगढ़ निवासी सीमा सेन (24) अपने भाई रोहित सेन के साथ अनूपपुर से ट्रेन द्वारा कटनी रेलवे स्टेशन पहुँचीं। वहाँ से लाल रंग के ई-रिक्शा से बस स्टैण्ड पहुँचीं, लेकिन उतरते समय बैग ई-रिक्शा में ही छूट गया। बैग में गले का मंगलसूत्र, कान की झालर, सोने की अंगूठी, चाँदी का कमरबंद, बिछिया और अन्य आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी बस स्टैण्ड प्रभारी उप निरीक्षक योगेश मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लाल रंग के ई-रिक्शा को चाण्डक चौक पर ढूँढ निकाला गया। जाँच में रिक्शा की पिछली सीट के नीचे बैग सुरक्षित मिला। बरामदगी में उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल और आरक्षक सतेन्द्र पटेल की विशेष भूमिका रही। फरियादिया सीमा सेन ने पुलिस की इस त्वरित और ईमानदार कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed