CMPDI कैंप सिंहपुर में निशुल्क चिकित्सा एवं पर्यावरण शिविर का आयोजन संपन्न
शहडोल। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुबंधी कंपनी भारत सरकार का एक लोक उपक्रम जो कि सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड के द्वारा 28 फरवरी दिन शुक्रवार को सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान- 5 के द्वारा सीएसआर के तहत एक निशुल्क चिकित्सा एवं पर्यावरण संरक्षण शिविर का आयोजन सिंहपुर में स्थित ग्राम पड़मनिया खुर्द जिला शहडोल मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। जिसमें सिंहपुर क्षेत्र के आसपास के सभी गांव से आए 400 से अधिक छात्रों व ग्रामीणों। का निशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत। ग्रामीणों और छात्रों को पर्यावरण जागरूकता के लिए अनुकूल उत्पादों से निर्मित थैले का भी वितरण किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आलोक श्रीवास्तव , क्षेत्रीय संस्थान बिलासपुर के हिमांशु वशिष्ट शिविर प्रभारी सिंहपुर अभिषेक जयसवाल सहायक प्रबंधक डॉ ओमप्रकाश सहित चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी मेडिकल टीम के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। जिसे देख कर। ग्रामीणों ने काफी सराहा। और आगे भी इस तरह के कैंपों को आयोजित करने की बात भी कही। इस कैंप से ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य लाभ भी मिला है।