कोयला लोडर वाहन को रामनगर पुलिस ने किया जप्त

0

कोयला लोडर वाहन को रामनगर पुलिस ने किया जप्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में थाना प्रभारी अजय ने की बडी कार्यवाही

अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर जमुना कोतमा क्षेत्र की आमाडाडं कालरी जो छत्तीसगढ़ की सीमा से जुडी हुई है जिसका फायदा कोल माफिया बखूबी उठा रहे थे, वही 28 नवंबर की दरमियानी रात ट्रेलर वाहन पर कोयला लोड कराने के लिए एसटीपी कंपनी में संचालित लोडर नंबर एलएसटी 9020 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसके आपरेट हीरा सिंह गौड़ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के दौरान कई बात आई सामने

एसटीपी कम्पी के लोडर आपरेट हीरा सिंह गोड द्वारा बताया गया कि हर 3 से 4 दिन में वाहन बदल कर लोडिंग पॉइंट पर आते थे मुझे बिल्कुल पता नहीं कि यह वाहन कॉलरी परिसर पर कैसे आया मुझे यह भी जानकारी नहीं हैं कि इस वाहन की कॉलरी में अनुमति है कि नहीं क्योंकि हर 3 से 4 दिनों में नए वाहन जिसके नंबर अलग होते थे लोड लेने के लिए परिसर में आते थे मुझे मुंशी या मैनेजर कैलाश मिश्रा के द्वारा बता दिया जाता था कि इस वाहन को लोड कर देना, 28 नवंबर की रात भी मुझे मुंशी राजन सिंह के द्वारा वाहन लोड करने के लिए कहा गया था प्रबंधन से बात होने के दौरान प्रबंधन ने इस बात को स्वीकारा है कि 4 से 5 दिनों में एसटीपी कम्पी की गाडयि़ां ब्रेकडाउन होने व उसके बाद ठीक होने पर एसटीपी कंपनी के वाहन को परिसर में आने की अनुमति दी जाती थी अब सुरक्षा में कैसे चूक हुई इसकी जांच प्रबंधन व पुलिस लगातार कर रही है।

अवैध कोयले से लोड वाहन में 3 फाइल हुई जप्त

कोयले से लोड वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन से कम्प्लीट 3 फाइल जप्त की गई थी साथ ही पुलिस द्वारा सभी की जानकारी ली जा रही हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कोयले से लोड वाहन क्रमांक सीजी-15-एसी-3077 कि पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर यह जानकारी आ रही कि उक्त वाहन बजरंग पावर प्लांट तिल्दा में चल रही साथ ही पुलिस द्वारा अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है, जल्द ही कोयले की इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग पुलिस की गिरप्त में होंगे।

इनका कहना है

अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, क्षेत्र में टीम के द्वारा हर तरह के अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारा कर्तव्य है।

अजय कुमार, थाना प्रभारी रामनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed