3 वर्ष के बालक को खेलते समय कोबरा सांप ने डसा,डॉक्टर कर रहे हैं उपचार

0

गिरीश राठौर

अनूपपुर/जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोलगढ़ में शनिवार की शाम घर के पास खेल रहे 3 वर्षीय बालक को अत्यंत जहरीले कोबरा सांप ने पैर में डस लिया जिसे उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया जिसका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है जो खतरे से बाहर होना बताया गया है

इस संबंध में बालक के पिता गोरेलाल पटेल ने बताया कि शनिवार की शाम 6:00 बजे के लगभग उनका 3 वर्षीय बालक संस्कार पटेल घर के सामने खेल रहा था तभी नाली के पास अत्यंत जहरीले सांप ने डायपर के पंजे के पास काट लिया जिससे बालक के चिल्लाने पर देखने बाद उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां बच्चों के डॉक्टर संजय सिंह द्वारा उपचार किया जा रहा है उपचार दौरान बालक खतरे से बाहर होना बताया गया है घटना पर अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने बालक को काटने के बाद घर के अंदर घुसे 3 फीट के लगभग लंबे कोबरा नाग साप को किसी कदर एक बड़े डिब्बे में बंद कर रख लिया जिससे रविवार देर शाम जंगल में स्वतंत्र वितरण हेतु छोड़ा गया है सांप काटने से पीड़ित बच्चे के उपचार के संबंध में जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को बताए जाने पर उनके द्वारा पिता एवं उपचार कर रहे चिकित्सक से बच्चे के स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की गई तथा अत्यंत जहरीले कोबरा साप को जंगल में छोड़ा गया।

10 फिट लम्बा अजगर सांप पालतू कुत्ता का किया शिकार कर

24-25/जून/2023 की मध्य रात्रि 3 बजे बेकटनगर के वार्ड नम्बर 03 के निवासी राजेश पनिका की बाड़ी में पालतू कुत्ता का शिकार कर बैठा 10 फिट लम्बा अजगर सांप का परिक्षेत्र सहायक बेकटनगर आर,एस,शर्मा एवं ज्ञानचंद नागेश वनरक्षक की सूचना पर अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव ने स्थल पर पहुंच कर सफलता से रेस्क्यू किया एवं अजगर सांप को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed