SwachhtaHiSeva2024 अभियान के तहत कलेक्टर एवं एसपी नें किया श्रमदान,मैथिलीशरण गुप्त तिराहा से लक्ष्मीबाई तिराहा तक चला सफाई अभियान

0

SwachhtaHiSeva2024 अभियान के तहत कलेक्टर एवं एसपी नें किया श्रमदान,मैथिलीशरण गुप्त तिराहा से लक्ष्मीबाई तिराहा तक चला सफाई अभियान
कटनी।। SwachhtaHiSeva2024 अभियान के तहत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अभिजीत कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने पुरानी कचहरी व SBI मार्ग पर सफाई कार्य में श्रमदान किया और स्वच्छता की शपथ ली।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में सामूहिक श्रमदान किया गया। अभियान के दौरान मैथिलीशरण गुप्त तिराहा से भारतीय स्टेट बैंक, पुरानी कचहरी मार्ग होकर महारानी लक्ष्मीबाई तिराहा तक सड़क की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहनें का संदेश दिया। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान से आयोजित किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित जनों को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहनें और गंदगी नहीं करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा,  उपायुक्त पवन अहिरवार, पवन कुमार रीजनल मैनेजर एस. बी. आई, विकास कुमार जैन डी.डी.एम नाबार्ड, पवन गुप्ता संचालक आर सेटी, पवन पांडे एफएलसी, सहायक यंत्री आदेश जैन सहित बैंकों के प्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed