कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

0


अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सुनिष्चित की गई स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। आपने जिला अस्पताल में कार्यरत कोविड कमांड सेंटर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और वहां से होम आइसोलेशन में रह रहे दो संक्रमित मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना। आपने इन दोनों मरीजों से पूछा कि डाॅक्टर रोजाना नियमित रूप से उनसे दूरभाष पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं या नहीं। मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि वे ठीक हैं और कोविड कमांड सेंटर के डाॅक्टर उनसे फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ले रहे हैं।
कलेक्टर ने कोविड कमांड सेंटर के डाॅक्टरों को निर्देश दिए कि वे रोजाना नियमित रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें और जब भी उन्हें दवाओं की आवष्यकता हो, तो तत्काल उन्हें दवाएं उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर कोविड टीकाकरण सेंटर भी गए, जहां लोगों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। आपने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मरीजों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में डाॅक्टरों से पूछताछ की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, डाॅ. एस.आर.पी. द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर श्री कमलेश पुरी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed