17 नवम्बर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

अजय नामदेव- 6269263787

अनूपपुर/ 17 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों, विकास खण्ड अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं समस्त बीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन सेन्टर में समय पर वैक्सीन पहुँचाना सुनिश्चित करें। समस्त बी.एम.ओ को निर्देश दिए कि अपने ब्लॉक के सभी सेक्टर मेडिकल ऑफीसर की ड्यूटी महाअभियान को दृष्टिगत रख वैक्सीनेशन सेन्टर पर निर्धारित करें एवं सेन्टर पर ड्यू लिस्ट के हिसाब से हितग्राहियों को प्रेरित करने हेतु गृह भेंट आदि करें। उन्होंने कहा है कि चिन्हांकित जो व्यक्ति टीकाकरण से वंचित हैं उनको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि नगरपालिका अनूपपुर के सभी 15 वार्डों में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि सिविल सर्जन एवं समस्त बी.एम.ओ. वैक्सीनेशन सेन्टरों पर पैरासिटामॉल टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता सुबह 8ः30 बजे तक वैक्सीनेशन सेन्टर में पहुंच कर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विकासखण्ड स्तरीय अमले के साथ आवंटित क्षेत्रों में पहुंचकर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण से वंचित लोगों के घर-घर जाकर गृह भेंट करें तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर सुश्री मीना ने महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा जनजातीय कार्य विभाग के अधीन समस्त अमले को मैदानी क्षेत्र में लगाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्य में गंभीरता नहीं बरतने वाले के विरुद्ध आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए ड्यूटी पर लगाए गए अमले को पूर्ण गंभीरता के साथ लक्ष्य अर्जित करने कर्त्तव्यबोध के साथ डटकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed