कलेक्टर का सख्त रुख:- खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रभार में हुआ बदलाव.अधिकारी की कथित शिकायत के मामले की जांच करेंगे ADM

0

कलेक्टर का सख्त रुख:- खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रभार में हुआ बदलाव.अधिकारी की कथित शिकायत के मामले की जांच करेंगे ADM
कटनी।। कलेक्टर के सख्त तेवरों की वजह से जिले मे पदस्थ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पूर्व में आवंटित क्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के संबंध में किराना व्यापारी संघ से प्राप्त शिकायत के बाद से कलेक्टर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खासे नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि कलेक्टर के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच अपर कलेक्टर द्वारा की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद की नाराजगी के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के आवंटित क्षेत्र मे बदलाव कर दिया है। इस बदलाव को जानकार सीधे तौर पर कलेक्टर की नाराजगी से जोड़ रहे है। चर्चा है कि जिला कलेक्टर अवैध एवं नियम विरूद्ध कृत्यों में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ा रूख रखते है और संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी होती है। जानकार बताते है कि कलेक्टर के मौजूदा कार्यप्रणाली को देखते हुए लापरवाह और उनके कार्यो से संबंधित शिकायतों पर कलेक्टर सख्त कार्यवाही करने के मूड में है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रभार में हुए बदलाव को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
ये हुआ बदलाव
किराना व्यापारी संघ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश साहू के मामले में कथित रूप से अवैध वसूली के संबंध में जो शिकायत की थी उसके बाद ही अब खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश साहू का कार्यक्षेत्र बदलकर ढीमरखेड़ा तहसील और बरही नगर परिषद के समस्त वार्ड कर दिया गया है। वहीं देवकी सोनवानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कटनी शहर का वार्ड क्रमांक 26 से 45 तक एवं तहसील कटनी ग्रामीण, रीठी व बहोरीबंद का क्षेत्र आवंटित किया गया है। इसी प्रकार ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कटनी शहर  वार्ड क्रमांक 1 से 25 तक एवं तहसील बड़वारा और विजयराघवगढ़ का क्षेत्र आवंटित किया गया है। ये अधिकारी अपने लिए आवंटित क्षेत्रों मे खाद्य पदार्थाे के नमूना संग्रहण व निरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी संपादित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed