महाविद्यालय के प्राध्यापक ने छात्रा को भेजे अभ्रद मैसेज
(अनिल तिवारी-7000362359)शहडोल। जिले का एक महाविद्यालय एक प्राध्यापक की करतूतों के चलते सुर्खियों में आ गया है। शिक्षा के मंदिर को दागदार बनाने वाले प्राध्यापक ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा से अपनी चाहत का इजहार कर दिया, वहीं छात्रा ने व्हॉटसएप पर इसके जवाब में स्पष्ट लिखा कि आप मेरे टीचर हो और मैं आपकी छात्रा बस, इसके अलावा कुछ नहीं।
हालाकि प्राध्यापक ने स्पष्ट लिखा कि चलो मुझे अच्छा लगा कि तुमने भी अपने मन की बात कह दी, मेरा प्यार एक तरफा था, जो मैंने सोचा था, वैसा हो नहीं सका। हालाकि इससे कहीं अधिक उक्त प्राध्यापक ने अपने व्हॉटसएप पर लिखा है।
सुरक्षित नहीं छात्राएं
कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा ने प्राचार्य के नाम पर शिकायत बनाई और उसमें लिखा कि प्राध्यापक द्वारा अभद्र मैसेज करने के संबंध में। छात्रा ने बीते दिनों शिकायत करने का मन तो बनाया, लेकिन बदनामी के डर से वह प्राचार्य तक नहीं पहुंच सकी, खबर तो यह भी है कि इस पूरे खेल के पीछे दो अन्य प्राध्यापक हैं, जिन्होंने लडक़ी पर दबाव बनाया, इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा के मंदिर में कलयुगी द्रोणाचार्याे के चलते छात्राएं सुरक्षित नहीं है।
ग्रुप से नंबर निकालकर करते हैं गलत हरकत
कॉलेज में शिक्षकों एवं छात्रों का व्हॉटसएप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राओं का नंबर रहता है, उक्त विद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने छात्राओं पर दबाव बनाकर गलत कृत्य किया हो, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है, वहीं छात्राएं समाज एवं अपने शिक्षा के डर से प्राचार्य तक नहीं पहुंच पाती है और कोई छात्रा किसी कदर हिम्मत जुटा ले तो, ऐसे प्राध्यापकों का एक गुट है जो, छात्राओं पर दबाव बना देता है और प्राचार्य तक ऐसी करतूत नहीं पहुंच पाती, हालाकि इस बार संभवत: चैट एवं प्राचार्य के नाम पर बनाई हुई शिकायत की कॉपी वॉयरल होने के बाद ऐसा लगता है कि प्राचार्य द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया है। हालाकि इस मामले में पहले विस्तृत जांच होनी चाहिए, जिससे खुलासा हो सके।