प्रभारी कमिश्नर ने किया पौधरोपण

शहडोल। प्रभारी कमिश्नर अमर सिंह बघेल ने शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया। प्रभारी कमिश्नर अमर बघेल ने कहा कि पौधरोपण पवित्र कार्य है, सभी नागरिकों को पौधरोपण प्राथमिकता के साथ करना चाहिए तथा पेड़ों की सुरक्षा कर प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार तथा धरती का श्रृंगार होता है, यह सभी को प्राणवायु देता है, इसलिए पौधरोपण हर एक नागरिक को करना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व बी.के. पांडेय सहित कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।