उत्सव का रूप ले रही है कटनी को जानें प्रतियोगिता
उत्सव का रूप ले रही है कटनी को जानें प्रतियोगिता
कटनी। कटनी को जाने यह अब महज एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक उत्सव का रूप ले चुकी है। क्या बच्चे.. क्या बुजुर्ग…सभी पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। कटनी जिले की सीमा से हजारों किलोमीटर दूर दूसरे प्रदेशों में बैठे नागरिक भी ऑनलाइन मोड पर कटनी को जानने उतने ही बेताब नजर आ रहे हैं, जितने कटनी के नागरिक अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि को जानने। यह प्रतियोगिता घरों और कार्यालयों के दायरों से बाहर छात्रावास और आश्रय गृहों के अंदर भी जा पहुंची है। जिसका प्रमाण है प्रतियोगिता के चौथे दिन की विजेता लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम की दुर्गा कोल। इस अनाथ बालिका की कटनी को जानने की जिज्ञासा ने उसे इस प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान पर पहुंचा कर पुरुस्कार राशि का हकदार बना दिया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतिभागियों ने वीरांगना नयनी देवी के बलिदान के साथ हुए विजयराघवगढ़ रियासत के पतन और सरदार रामबोल के पराक्रम को जाना। अंग्रेजों के साथ हुए कैमौर युद्ध और हर हाल में अंग्रेजों के सामने समर्पण न करने वाले विजयराघवगढ़ रियासत के योद्धाओं के साहस से सभी परिचित हुए। इन विषयों पर आधारित 10 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब रात 12 बजे तक सबमिट कर रेंडमली चुने गए विजेताओं में लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम की दुर्गा कोल ने प्रथम, कटनी की कामता ने द्वितीय, संतनगर की वयोवृद्ध माया गुप्ता ने तृतीय और बाकल की प्रशंसा राय ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। जिन्हें आज कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पुरुस्कार की राशि के चैक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।