आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत बने भवनों का आवंटन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते नगर निगम कर्मचारी का वीडियो वायरल, कहा जब नाम लें आऊँगा तों जमा करना होगा 25 हजार

0

आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत बने भवनों का आवंटन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते नगर निगम कर्मचारी का वीडियो वायरल, कहा जब नाम लें आऊँगा तों जमा करना होगा 25 हजार

कटनी ॥ अब तक आप के सामने आईएचएसडीपी आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर कई तरह की ख़बरें आई थी लेकिन आज हम जो ख़बर आपको बताने जा रहे हैं, उस जानकर आप चौंक जाएंगे. अपने कार्य के प्रति अक्सर सुर्खियों में रहने वाले नगर निगम में एक और सनसनीखेज गड़बड़ी और रिश्वत का खेल उजागर हुआ है। निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आईएचएसडीपी योजना में ही गोलमाल करनें का काम शुरू कर दिया जो इस वायरल वीडियो के माध्यम से स्पष्ट होता हैं । हालाकि हमारा चैनल और डिजिटल प्लेटफार्म इस वीडियो की पुष्टी नही करता हैं । मामला कटनी जिले का हैं जहां पर आईएचएसडीपी आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर सूत्रों से जानकारी के आधार नगरनिगम में आईएचएसडीपी नगर निगम कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी प्रियंक सिंह चौहान (रेसु ) खुले आम 10 हजार की रिश्वत लेते इस पूरे वीडियो में दिखाई दे रहा हैं । आवास योजना के लाभ लेने वाले लाभार्थि का कहना है कि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वे 25 हजार जमा कर देगे इससे यह अंदाज लगाया जा सकता हैं की नगर निगम में भ्रष्टाचार की जड़े कहा तक फैली होगी साफ तौर पर कहा जा सकता हैं कि चपरासी से लेकर कर्मचारी और अधिकारी से लेकर तमाम जिम्मेदारों ने कितनी मोटी रकम बतौर रिश्वत वसूलते होंगे ?. इतना ही नहीं नगर निगम मे निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों को खुश करने के नाम पर लाभार्थियों से पैसा भी ऐंठ कर ले जाने की बात सामने आ रही है। आईएचएसडीपी शासन की महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. बावजूद इसके रिश्वतखोर कर्मचारी भवन का आवंटन दिलाने कराने के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहे हैं. जानकारी अनुसार कटनी नगर निगम में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत बने भवनों में प्रेम नगर , इंदिरा नगर , सरला नगर मे विगत 5 वर्षों से 80% लोग अवैध रूप से रह रहे हैं और इनसे नगर निगम के अधिकारी हर माह अवैधकब्जाधारियों से मोटी रकम वसूली कर रहे हैं। इन तमाम बातों की मांगों कों लेकर कुछ समय पूर्व नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजकिशोर यादव , समाजसेवी अनिरुद्ध बजाज, मनोज बजाज , अनंत गुप्ता, दानिश अहमद, अज्जू सोनी , विनीत जयसवाल चोखे भाईजान आदि ने एक ज्ञापन कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को सौंपा था और इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी। अधिकारियों के ध्यान ना देने से ऐसे रिश्वत मामले लगातार बढ़ते चले गए जो इस वीडियो के माध्यम से चरितार्थ हो रहे हैं॥

देखे पूरा वीडियो :—::::::

पूरे मामलें में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने कटनी कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत निर्मित भवनों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम के भ्रष्टाचार का वीडियो प्रेषित करते हुए बताया कि शासन द्वारा आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत प्रेमनगर, इंदिरा नगर, सरला नगर और पढरवारा अमीरगंज में शासकीय भवनों का निर्माण किया गया है जहां नियमानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के लोगों को भवनों का आवंटन किया जाना है लेकिन नगर निगम अधिकारियों के संरक्षण में नगर निगम कर्मचारी द्वारा एक भवन के आवंटन के नाम पर प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए लिया जाता है जिसकी पुष्टि उपरोक्त वीडियो से भी हो रही है। रिश्वत की रकम मिलते ही तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए अपात्र व्यक्तियों के नाम पर भी आवंटन का खेल किया जाता है और पात्र व्यक्तियों को रिश्वत नहीं देने पर भटकाया जाता है जिसकी जांच किया जाना अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *