आत्मनिर्भर भारत का पूरा रोड मैप: जामदार

0

बजट को लेकर भाजपा ने आयोजित की पत्रकारवार्ता

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021 पर चर्चा के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जबलपुर से आये हुए नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ जितेंद्र जामदार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। डॉ. जामदार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2021 के मुख्य बिंदुओं को सामने रखते हुए कहा कि बजट में आत्मनिर्भर भारत का पूरा रोड मैप है।
बजट के 6 आधार स्तंभ
स्वास्थ्य एवं कल्याण, भौतिक तथा वित्तीय पूंजी, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन एवं अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन इस बजट के 6 आधार स्तंभ है। डॉ. जामदार ने कहा कि टैक्स स्लैब में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आजादी की 75 वीं सालगिरह को देखते हुए 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की छूट दी गई है। साथ ही पेंशन से कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यह भी सुनिश्चित किया गया है।
35,000 करोड़ की घोषणा
रेलवे के लिए बजट में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। साथ ही तय किया गया है कि दिसंबर 2023 तक देश में सभी ब्रॉडगेज रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जाएगा। एन.जी.ओ. राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरुआत होगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए इस बजट में 2,23,846 करोड़ आवंटित करने की घोषणा की गई है। साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ की घोषणा की गई है।
सोना और चांदी होगा सस्ता
विदेशी मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है , जिससे मोबाइल महंगे होंगे, परंतु सोना चांदी से कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है, जिससे सोना और चांदी सस्ता होगा। इंश्योरेंस सेक्टर में एफ.डी.आई. की लिमिट को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया गया है। देशभर में उच्च शिक्षण संस्थानों को संचालित करने के लिए उच्च शिक्षा कमीशन का गठन किया जाएगा। आने वाले समय में देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी। साथ ही डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव रखा गया है।
इनकी रही मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपम अनुराग अवस्थी, श्रीमती अमिता चपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी, संजय मित्तल, संतोष लोहानी एवं जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव व नगर अध्यक्ष सूर्यकांत निराला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed