प्रिया के सीए बनने पर लगा बधाईयों का तांता फोटो-06

धनपुरी। अपनी मेहनत माता-पिता के मार्ग दर्शन और माता-पिता जैसे सास-ससुर की दुआओ से प्रिया बजाज पति अंकित बजाज सीए फाइनल की परीक्षा पास की है। प्रिया ने शादी के बाद अपनी तैयारी जारी रखी और लॉक डाउन की परेशानियों के बाद भी प्रिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी लगन और लगातार प्रयास से सबसे कठिन इम्तहान को पास किया। प्रिया के सीए बनने के खुशी में गुरु दास बजाज, अर्जुन बजाज, मनोज बजाज, गोपाल मामा, उमेश गुप्ता एवं ईष्ट मित्रोंं ने शुभकामनाएं दी।