भैंसवाही लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस और युवा संगठनों का प्रदर्शन, थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

0

भैंसवाही लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस और युवा संगठनों का प्रदर्शन, थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
कटनी।। विजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम भैंसवाही में सड़क जलभराव की समस्या को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी द्वारा अनुचित रूप से बल प्रयोग किया गया और सात युवाओं को धारा 151 सहित अन्य धाराओं में जेल भेज दिया गया। इसे द्वेषपूर्ण और दमनकारी कार्रवाई बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा, जिसमें थाना प्रभारी को निलंबित करने एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय, आनंद पटेल, मौसूफ बिट्टू, विनीत जायसवाल, चोखे भाईजान, राहुल पटरिया, श्याम यादव, दिग्विजय सिंह, सुरेंद्र राणा, मोहम्मद इसराइल, सूर्यकांत कुशवाहा, शशांक गुप्ता उर्फ गोलू, अभिषेक प्यासी नानू, अजय खटीक, प्रशांत सिन्हा, सचिन गर्ग, प्रिंस वंशकार, सौरभ पांडे, विपिन तिवारी, हरीश यादव, राजीव पटेल, सत्यम, अभिषेक गुप्ता, सुमित, अभिनव त्रिपाठी, कृष्णा दुबे, निखिल उपाध्याय, राहुल गुप्ता, अवध यादव, अनूप, प्रवीण राजपूत, शिवम, हिमांशु दाहिया, रंजीत सिंह, वीरेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed