भेदभाव को खत्म करने वाले संविधान शिल्पी के साथ कांग्रेस ने किया भेदभाव: दीपक सोनी टण्डन समरसता दिवस पर भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0

भेदभाव को खत्म करने वाले संविधान शिल्पी के साथ कांग्रेस ने किया भेदभाव: दीपक सोनी टण्डन
समरसता दिवस पर भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कटनी। संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा डा भीमराव अम्बेडकर ने देश की आत्मा कहे जाने वाले उस संविधान की रचना की जिस पर चल कर आज देश मे समाज उत्थान के कार्य हुए भेदभाव समाप्त हुआ। बाबा साहेब ने संविधान की रचना में भेदभाव जरूर समाप्त कर दिया किंतु कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के साथ भेदभाव किया। आजादी के इतने साल बाद अंबेडकर जी को सम्मान भाजपा की सरकार में मिला। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने यह विचार एसकेपी कालोनी स्थित शासकीय स्कूल में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस (समरसता दिवस) आयोजित श्रद्धा सुमन नमन करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि पूर्ण जनहितैषी, कल्याणकारी व समतामूलक संविधान देकर धन्य करने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस दिवस पर शत्-शत् नमन। उन्होंने हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रोशन किया है। समरसता दिवस पर इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, वरिष्ठ नेता भँवर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, जिला मंत्री सुश्री अंकिता तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनीष दुबे, नितिन पांडेय, संतोष शुक्ला, ज्योति दीक्षित, प्रीति खरे, बीना बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, रवि खरे, विजय डब्बू रजक, मनोज नौगरहिया ,अखिल पांडेय, संजय कनकने, बालमुकुंद गुप्ता, दिनेश खरे, शिव सोनी, आशीष मिश्रा, शांतनु दत्ता, संकल्प अग्रवाल, मोनू गुप्ता, अजय माली, रुद्र श्रीवास, अजय पटेल, लक्ष्मीनारायण गोटे, राजू जायसवाल, आरएम खरे, अनीता केवट, निर्मला तोमर, संतोषी सोनी, मंजू नामदेव, मानसी सोनी, आरती गुप्ता, गीता तिवारी, रानी बर्मन, शमीना खान, शायरा बानो, सुमन पाल, सरस्वती सिंह, विजय विश्वकर्मा, मिंटू दुबे, अमन खटीक, राहुल कछवाहा, राहुल तिवारी, राज सोनी, अंकुश तिवारी, राजा भैया अहिरवार, राजू गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed