कांग्रेस ने युवा जोश को सौंपी कमान,बुढ़ार ब्लॉक अध्यक्ष बने अंकित
शहडोल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियाँ की हैं। इसी कड़ी में शहडोल जिले के बहुचर्चित बुढ़ार ब्लॉक की कमान युवा नेता अंकित सिंह को सौंपी गई है। प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में खासकर युवाओं के बीच उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है।अंकित सिंह पिछले लगभग 19 वर्षों से कांग्रेस की नीति और विचारधारा के प्रति निष्ठावान रहकर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2006 से एनएसयूआई के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद वे एनएसयूआई में जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तथा जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल में सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते रहे हैं।
अपने लंबे राजनीतिक सफर के दौरान अंकित सिंह भाजपा शासनकाल में सामने आए घोटालों और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं। जनहित के मुद्दों को लेकर उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और सड़क से लेकर मंच तक कांग्रेस की आवाज को मजबूती से उठाया। युवाओं और आम कार्यकर्ताओं के बीच उनकी सक्रियता और सुलभ नेतृत्व शैली उन्हें अलग पहचान दिलाती है।
उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय अवस्थी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल सहित जिले के कई वरिष्ठ नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया। बलमीत सिंह खनूजा, प्रदीप सिंह, कमलेश शर्मा, हनुमान खंडेलवाल, शोभाराम पटेल, भानु दीक्षित, नौशेरमा खान, शेखर चौधरी, संतोष सिंह सेंगर, मोहम्मद आज़ाद, एसपी सिंह, बृजेश शुक्ला, अनुज सिंह बघेल, अनिल त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, नईम खान, इब्रार खान, रामेश्वर गौतम, नीलम सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने अंकित सिंह को शुभकामनाएं देते हुए खुशी जताई।