कटनी बेटी की सूचना देने वाले को कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा देंगे 51 हजार का इनाम, कहा हमारी कोशिश कटनी की बेटी लौटे घर

0

कटनी बेटी की सूचना देने वाले को कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा देंगे 51 हजार का इनाम, कहा हमारी कोशिश कटनी की बेटी लौटे घर
कटनी।। नगर की बेटी अर्चना तिवारी की तलाश के लिए न सिर्फ रेल पुलिस बल्कि स्थानीय नेता भी खुलकर समाने आने लगे है जिन्होंने बेटी अर्चना की सूचना देने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। बता दे अर्चना तिवारी रक्षाबंधन पर्व के लिए 7 अगस्त को कटनी जिले के लिए रवाना हुई थी लेकिन चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई। जिसके बाद पिछले कटनी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद कटनी, भोपाल, इंदौर सहित नर्मदापुरम जिले की रेल पुलिस एक्शन में आते हुए पिछले 96 घंटों से उसकी तलाश में जुटी हुई है। एक तरफ अर्चना के परिजनों ने उसकी सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की तो दूसरी ओर कटनी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने भी कटनी की बेटी अर्चना तिवारी के सूचना देने वाले को 51 हजार से पुरुस्कृत करने की घोषणा कर दी है। अंशु मिश्रा की माने तो अर्चना हमारे जिले की बेटी है जो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी लेकिन रक्षाबंधन पर्व के लिए घर लौटते वक्त रानी कमलापति स्टेशन के पास से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। पिछले काफी साल से अर्चना अंशु मिश्रा को रक्षाबंधन पर राखी बांधती आ रही थी। उसकी चिंता परिजनों के साथ पूरे जिले को है हम चाहते है कटनी की बेटी वापस अपने घर आए। आपको बता दे अर्चना तिवारी को लेकर 4 जिले के रेल प्रशासन के साथ अब स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी समाने आने लगे है। आम जनमानस से अपील की है की अर्चना तिवारी की जानकारी मिलने पर पुलिस या परिवारजनों को सूचना देने की कृपा करे। आप इस नम्बर 9675555555 पर भी जानकारी दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed