जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस का विरोध, कलेक्टर व एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस का विरोध, कलेक्टर व एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
कटनी।। जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं जैसे कि चाकू से वारदात, अवैध शराब की बिक्री, गांजा तस्करी और सट्टा जैसे संगीन मामलों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन को घेरने का कार्य किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अमित शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अमित शुक्ला ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग की और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पार्टी को उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भयमुक्त, निडर वातावरण में जीने का अधिकार है और प्रशासन को इस दिशा में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, ताकि लोग अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग निडर होकर कर सकें।
इसी क्रम में, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ (WCRMS) ने भी रेलवे कॉलोनियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मज़दूर संघ ने मांग की कि इन घटनाओं पर अविलंब अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधिमंडलों को त्वरित व प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता अमित शुक्ला (जिलाध्यक्ष), रामनरेश त्रिपाठी, बीएम तिवारी, संतोष यादव, अशोक पाठक, महेंद्र कुमार, नवनेश जौहर, रमेश, बी.के. राय, अंकित ठाकुर, धीरेन्द्र दहिया, प्रमोद कुमार, अजाज खान, राजीव रंजन, डी.एस. चौहान, अवनीश दुबे, अंकित भगत, सुनील बघेल, आनंद पटेल, राजेश जाटव, आफताब अहमद चोखे भाईजान, अजय गौंटिया, राजा जगवानी, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, दीपक केशरवानी, श्याम यादव, राम कुमार खटीक, अजय कोल, रमाकांत दुबे, अभय खरे, विनीत तिवारी, राघव प्रसाद, विजय मंगल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।