मनरेगा से ‘गांधी’ हटाने की कोशिश के खिलाफ बिगुल , सियासी संग्राम कांग्रेस सड़कों पर

0

मनरेगा से ‘गांधी’ हटाने की कोशिश के खिलाफ बिगुल , सियासी संग्राम कांग्रेस सड़कों पर
कटनी।। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का नाम बदलने के फैसले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गरीब, किसान और मजदूर विरोधी कदम करार दिया।
नाम बदले जा सकते हैं, गांधी नहीं — अमित शुक्ला
शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी की विचारधारा और गरीबों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने दो टूक कहा कि गांधी जी लोगों के दिलों में बसे हैं, नाम बदलने से उनकी सोच नहीं मिटेगी, बल्कि भाजपा की गरीब-विरोधी मानसिकता उजागर होगी।
भुगतान में देरी मजदूरों की रोजी-रोटी पर हमला- सौरभ सिंह
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा मजदूरों के लिए जीवनरेखा थी। डॉ. मनमोहन सिंह सरकार ने 15 दिन में भुगतान का कानूनी अधिकार दिया था, लेकिन भाजपा शासन में मजदूरों को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षों से भुगतान लंबित है, उन्होंने आरोप लगाया।
केंद्र ने जिम्मेदारी से हाथ खींचे-अंशु मिश्रा
युवा कांग्रेस नेता अंशु मिश्रा ने कहा कि पहले मनरेगा का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, लेकिन अब नई व्यवस्था में 60% केंद्र और 40% राज्य पर बोझ डालकर योजना को कमजोर किया जा रहा है।
मनरेगा को खत्म करने की साजिश- सौम्या रांधेलिया
राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है।
कोरोना में मनरेगा बना सहारा-रजनी वर्मा
पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा ने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब लाखों मजदूर शहरों से गांव लौटे, तब मनरेगा ने ही उन्हें काम, सम्मान और आजीविका दी।
आंदोलन और तेज होगा-कांग्रेस की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा के साथ छेड़छाड़ बंद नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो किसान और मजदूरों के हक में जेल भरो आंदोलन से भी कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी, नेताओं ने ऐलान किया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, राजेश जाटव, अजय जैसवानी, राजा जगवानी, रंजीत सिंह, श्याम पाहुजा, मुकेश परोहा, विनीत जायसवाल, जालिम यादव, अमन जैन, बंटी तिवारी, मौसुफ अहमद बिट्टू, कपिल रजक, अजय कोल, राजकुमार विश्वकर्मा, सूर्यकांत कुशवाहा, ओमकार सिंह तेकाम, विजय मंगल चौधरी, सलाहुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed