पत्रकारों पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

0
बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किया पुतला दहन
शहडोल। भागीरथपुरा हादसे में 20 लोगों की मौत के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी के विरोध में बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मंत्री का पुतला दहन करते हुए विरोध दर्ज कराया।
यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवस्थी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और युवा साथी शामिल हुए।
हादसे पर बयान को बताया अमानवीय
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की जान चली गई, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री पत्रकारों के सवालों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह न सिर्फ मृतकों के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का भी अपमान है।
सरकार से की कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय से सार्वजनिक माफी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बड़ी संख्या में नेता रहे मौजूद
पुतला दहन कार्यक्रम में बलमीत सिंह खनूजा, प्रदीप सिंह, सुजीत सिंह चंदेल , उमा धुर्वे, हनुमान खंडेलवाल, राम सिंह, मोहम्मद आज़ाद, हरिवंश मिश्रा, संतोष सिंह सेंगर, इबरार खान, शोभाराम पटेल, अरविंद नायक, रमेश्वर गौतम, अनिल त्रिपाठी, अनुज सिंह, नीलम सिंह, सुमन राय, सौरभ सिंह (मन्नू), नईम खान, एसपी सिंह, सुजाता बैरागी, भगत सिंह, अतिराज सिंह, सूर्य सिंह, विनोद दहिया, निज़ाम, बबली, संजय वर्मा (संजू), शिवेन्द्र सोनी, अखंड प्रताप सिंह, मयंक सिंह सेंगर (मन्नू), प्रदीप रावत, विक्की पटेल, निक्की तिवारी, विनय रजक, फैज़ खान, रियाज़ खान, वसीम खान, सूरज महोबिया, बंटी महतो, प्रिंस सेंगर, करण सिंह, मिर्ज़ा खान, भुनेश्वर प्रजापति, अमन केवट, सनी बैगा, केदार सिंह, बलराम पनिका, विराट पनिका, विकास चौधरी, राजवीर, रेहान खान, करण सोनी, गौतम महतो, राजकुमार चौहान, निशांत सिंह परमार, उमेश गुप्ता, संतोष सोनी, राहुल पनिका सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed