गांधी-शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
गांधी-शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
कटनी।। जिला कांग्रेस कमेटी शहर के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर गांधी जी और शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर दोनों महान नेताओं के योगदान को याद किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को अधिवक्ता संघ व जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ने संबोधित करते हुए गांधी-शास्त्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर एडवोकेट अमित शुक्ला, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, वरिष्ठ नेता प्रियदर्शन गौर, राकेश जैन कक्का, आनंद पटेल, राजा जगवानी, आबताब भाई, संतोष सिंह, जॉर्ज डेविट दिग्विजयसिंह, कमल पांडे, संजय गुप्ता, अजय कोल, मौसूफ़ बिट्टू, अभय खरे, शेखर भारद्वाज, अजिता वर्मा, मंजू मिश्रा, रूपा तिवारी, मुन्ना कुशवाहा, पुरुषोत्तम गौतम, अहमद कुरैशी, अजय जैसवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।