लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

0

लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित
कटनी। जिला कांग्रेस कार्यालय में आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके देशप्रेम, त्याग, समर्पण और अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इन दोनों महान हस्तियों का योगदान सदा स्मरणीय रहेगा। कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र नेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों एवं कांग्रेस विचारधारा पर चलते हुए देश के विकास और जनसेवा के कार्यों में निरंतर योगदान देंगे।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, आफताब अहमद (चोखे भाईजान), ठाकुर रंजीत सिंह, डॉ. आनंद पटेल, जितेंद्र गुप्ता, श्याम पाहुजा, ओमप्रकाश कुशवाहा, मुन्ना भैया, विजय मंगल चौधरी, मनोज निगम, अजय जैसवानी, अजय गोटिया, रमेश अहिरवार, श्याम यादव, दिग्विजय सिंह, संजय गुप्ता, नारायण निषाद, अशोक बहलानी, मुकेश मिश्रा, अभय खरे, नमन विश्वकर्मा, हर्षित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed