किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने कांग्रेसियों ने निकाली किसान न्याय यात्रा, राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने कांग्रेसियों ने निकाली किसान न्याय यात्रा, राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
कटनी।। एमएसपी को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार किसान न्याय यात्रा निकाली है। जिसमें ट्रैक्टर लेकर कांग्रेसी शामिल हुए हैं। काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार हुए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु और कई कांग्रेस के नेता भी यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों ,चौराहों आजाद चौक,मिशन चौक से होते हुए रानी लक्ष्मी बाई चौराहा कचहरी चौक पहुंच कर SDM कार्यालय के बाहर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने बताया कि किसानों के हित में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। रानी लक्ष्मी बाई चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम श्री मिश्रा को एमएसपी बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। अमित शुक्ला ने कहाँ कि किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। इसलिए न्याय यात्रा निकाल रही है।