भव्य शोभायात्रा के साथ सिद्धेश्वर मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व महारूद्राभिषेक का शुभारंभ ,नगर में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

0

भव्य शोभायात्रा के साथ सिद्धेश्वर मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व महारूद्राभिषेक का शुभारंभ ,नगर में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे
कटनी।। सावन माह की पावन बेला में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गांधीगंज में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक महायज्ञ का शुभारंभ रविवार 27 जुलाई को दिव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यह भव्य शोभायात्रा शहीद द्वार माता मंदिर से प्रारंभ होकर सिंधु भवन मार्ग से होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने बम-बम भोले के जयघोषों के साथ भगवान शिव का अभिनंदन किया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति से मंदिर परिसर शिवमय हो उठा, चारों ओर ओम् नमः शिवाय की गूंज और मंत्रोच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। यह आयोजन बुधवार 6 अगस्त तक निरंतर चलने वाला है, जिसमें प्रतिदिन विधिवत पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक अनुष्ठान होंगे। समापन 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। यजमान बनने एवं अनुष्ठान में सहभागी बनने हेतु श्रद्धालु सत्यम महाराज एवं शुभम महाराज से संपर्क कर सकते हैं। सावन में शिव आराधना का यह दिव्य अवसर न केवल आत्मिक शांति देता है, बल्कि लोककल्याण के भाव को भी जाग्रत करता है। भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और शिव कृपा के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed