धान के भंडारण में लगातार बरती जा रही बेपरवाही, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

0


धान के भंडारण में लगातार बरती जा रही बेपरवाही, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

गोदाम प्रबंधन ने नहीं खोला गेट, नहीं खाली हुए ट्रक

धान के भंडारण में लगातार बरती जा रही बेपरवाही, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ढीमरखेड़ा के बनहरा में 4 हजार बोरी धान जबत

कटनी. जिले में जहां अभी एक दर्जन से अधिक धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुए तो वहीं खरीदी केंद्रों में व्यापक गड़बड़ी जारी है। परिवहन की भी समस्या बनी हुई है। बुधवार को दो वेयरहाउसों में जमकर मनमानी हुई और धान की अनलोडिंग नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार बाइपास रोड में स्थित पीजी वेयर हाउस हिंद एनर्जी में धान भंडारण के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रक धान लेकर पहुंचे, लेकिन वेयर हाउस प्रबंधन द्वारा गेट नहीं खोला गया और दिनभर ट्रक खड़े रहे। इसके बाद ट्रकों को श्री वेयर हाउस मझगवां फाटक के समीप भेजा गया तो यहां पर कई घंटे तक सर्वेयर नहीं पहुंचे और यहां पर भी कई घंटे तक ट्रक खड़े रहे। समय पर धान का परिवहन हो ताकि केंद्रों में जगह बनी रहे और उपज समय पर सुरक्षित हो इस दिशा में न तो खाद्य विभाग और ना ही नागरिक आपूर्ति निगम का ध्यान है। स्टेट वेयर हाउस प्रबंधन भी लापरवाह बना हुआ है। भंडारण को लेकर लगातार समस्या जा रहा है।

 

बड़ी मात्रा में धान हुई जब्त

ढीमरखेड़ा तहसील में एसडीएम सपना त्रिपाठी ने तहसीलदार सुनीता मिश्रा, एचएस धुर्वे, खाद्य निरीक्षक प्रमोद मिश्रा आदि की टीम के साथ बनहरा गांव में दबिश दी। यहां पर पारस पटेल ग्राम के कब्जे से लगभग 4000 बोरी धान जब्त की। धान भी उसी के सुपुर्द की गई। पारस के पास धान भंडारण के कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं पाए गए। समर्थन मूल्य में धान न खपाई जाए इसकी आशंका के चलते जब्त करते हुए मामले को जांच में लिया गया है।

इधर धान पास करने का दबाव

श्रद्धा वेयर हाउस देवरीटोला में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोदाम मालिक सुबीर चतुर्वेदी ने एक पत्र से सनसनी फैला दी है। पंचनामा की कॉपी भी वायरल की है। उनका कहना है कि 1 दिसंबर को 15 से 20 समिति वाले वेयर हाउस पहुंचे। सर्वेयर शिवम अहिरवार को अमानक धान पास करने का दबाव बनाया। रुपयों सहित अनैतिक प्रलोभन देकर धान पास करने कहा जा रहा है। पंचनामा गोदाम मालिक, सर्वेयर सहित ट्रक चालक अमृतलाल, मजदूर हित्तू व गोदाम कर्मचारी ने बनाया है।

इनका कहना है

पीजी वेयर हाउस में प्रबंधन द्वारा गेट न खोलने के कारण धान भंडारित नहीं हुई। उसी धान को फिर श्री वेयर हाउस मझगवां फाटक के समीप भेजा गया, लेकिन यहां पर सर्वेयर के देरी से पहुंचने के कारण समस्या हुई। देरशाम व्यवस्था कराई गई है।

डीके हवलदार, जिला प्रबंधक, एसडब्ल्यूसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed