वर्षाकाल में पेयजल की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए सतत् परीक्षण हो – महापौर प्रीति सूरी नगर निगम जल प्रदाय शाखा को क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की शीघ्र मरम्मत के भी दिए निर्देश

वर्षाकाल में पेयजल की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए सतत् परीक्षण हो – महापौर प्रीति सूरी
नगर निगम जल प्रदाय शाखा को क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की शीघ्र मरम्मत के भी दिए निर्देश
कटनी।। वर्षाकाल के दौरान जल स्रोतों के प्रदूषण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम की जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में प्रदाय किए जा रहे पेयजल के नमूनों की नियमित जांच की जाए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में जल स्रोतों का पानी दूषित हो सकता है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, जल प्रदाय की पाइप लाइनों में यदि कहीं से भी क्षति की जानकारी मिले, तो उसकी शीघ्र मरम्मत करते हुए जल आपूर्ति को व्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में अधिकांश बीमारियां दूषित जल के कारण ही फैलती हैं, ऐसे में सभी जल स्त्रोतों — जैसे हैंडपंप, ट्यूबवेल, कुएं आदि — के आसपास की सतह पर नियमित रूप से कीटनाशक एवं रोगनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए, ताकि संक्रमण और बीमारियों की संभावना को रोका जा सके।
महापौर सूरी ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए जल प्रदाय व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।