ठेकेदार धर्मेन्द्र चौबे चोरी की रेत से बना रहा कन्या महाविद्यालय

0

चोरी के रेत से निर्मित हो रहा कन्या महाविद्यालय

रेत के अवैध भंडारण मामले में खनिज विभाग ने की कार्यवाही

बचने के लिए ठेकेदार धर्मेन्द्र चौबे पुराने स्टाक का रायल्टी का दे रहा धौस

जिले का एक मात्र कन्या महाविद्यालय निर्माण में चोरी की रेत का उपयोग किया जा रहा था, सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम निर्माण स्थल पहुंची तो ठेकेदार धर्मेन्द्र चौबे दंग रह गया और पुराने स्टाक से खरीदने की धौस दे रहा था, जब अधिकारियों ने मौका पंचनामा बनाकर कार्यरत मजदूरो के हस्ताक्षर लिए तो ठेकेदार अपने ही कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए बाहर निकालने की धमकी भी दे दी।

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सेंदुरी के वार्ड नंबर-10 में निर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय को ठेकेदार धर्मेेन्द्र चौबे ने दागदार कर दिया। निर्माणाधीन स्थल से चंद कदम की दूरी पर तिपान से रेत की चोरी कर लगभग 50 गाडी स्टाक कर रखा गया है, मंगलवार को सूचना के बाद जब खनिज अधिकारी आशालता वैद्य व खनिज इंस्पेक्टर ईषा वर्मा निर्माण स्थल पहुंची तो उन्होने इसकी जानकारी ली, जहां ठेकेदार को बुलाकर पूछताछ की गई तो धमेन्द्र चौबे पुराने स्टाक की रायल्टी से खरीदने का धौस देने लगा, जबकि रेत का स्वरूप साफ दिख रहा है कि तत्काल में नदी से उठाकर स्टाक किया गया है।

 

बनाया मौका पंचनामा

कन्या महाविद्यालय निर्माण में उपयोग की जा रही चोरी की रेत जब्त करने खनिज विभाग की टीम पहुंची, जहां जायजा लेकर मौका पंचनामा तैयार किया गया, आगे कार्यवाही के लिए ठेकेदार धमेन्द्र चौबे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जायेगा। संतोष पूर्वक जवाब प्रस्तुत न करने पर जुर्माने के रूप में राशि वसूली की जायेगी। मौका पंचनामा तैयार कर महाविद्यालय निर्माण कार्य में कार्यरत कर्मचारियों का जब हस्ताक्षर कराया गया तो उन्होने हस्ताक्षर कर दिये, इस बात की जानकारी जब ठेकेदार को लगी तो उन्होने अपने ही कर्मचारियों को धमकाने लगे और कहा कि हस्ताक्षर कैसे कर दिये, इतना ही नही कार्य से बाहर निकालने की बात भी कह दी।

यहां भी स्टाक पर कार्यवााही

जैतहरी रोड स्थित पीआरटी महाविद्यालय के पीछे खाली जगह पर लगभग 12 गाडी रेत एकत्रित किया गया है, जहां खनिज विभाग की टीम पहुंची तो वहां पर कोई मौजूद नही था, जिसे अज्ञात में लेकर कार्यवाही जारी है, फिलहाल स्टाक किसने किया इसकी जानकारी नही मिल पाई है, खसरे नंबर के अधार पर भूमि स्वामी व बगल में निर्मित मकान के ठेकेदार की तलाश जारी है, जानकारी एकत्रित होने के पश्चात इस अज्ञात भंडारण पर भी कार्यवाही की जायेगी।

ठेकेदार पर उठ चुके है सवाल

जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के पीछे वार्ड नंबर 9 में निवास करने वाले ठेकेदार धर्मेन्द चौबे कई शासकीय भवनों का निर्माण कर चुका है। कन्या महाविद्यालय के पूर्व कई स्वास्थ्य केन्द्र भवन पूर्ण करने का अनुभव रखते है। इसके पूर्व भी इनके निर्माण करने की प्रक्रिया पर सवाल उठ चुके है, इतना द्वारा कार्य को मापदण्ड के अनुरूप न करना, चोरी की रेत का उपयोग करना, गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग न करना तथा अधिकारियों को कमीशन देकर बिल पास करना नइका पेशा बन चुका है। इसके ऊपर कार्यवाही न होने के कारण यह ठेकेदार बैखौफ अपने कारोबार को अंजाम दे रहा है।

कटघरे में ठेकेदारी

जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों की भवनों में ठेकेदारी का कार्य करने वाले ठेकेदार धर्मेन्द्र चौबे को ज्यादातर ठेका प्राप्त होता है, जबकि ऑनलाइन के माध्यम से निविदा वितरण की जाती है। भोपाल से लेकर अनूपपुर तक जुगाड रखने वाले ठेकेदार व अधिकारियों को कमीशन देकर अपने कारोबार को अंजाम देने में माहिर है, यही कारण है कि टेण्डर कोई भी डाले, लेकिन प्राप्त इनको ही हो जाता है। ठेकेदार धर्मेन्द चौबे के कार्यो की जांच उच्च एजेन्सी कराया जाना चाहिए और फर्म को ब्लैकलिस्टेट कर मुक्त कर देना चाहिए, जिससे आगामी शासकीय भवनों में इस तरह से भ्रष्टाचार न हो सके।

इनका कहना है

हमने निर्माण स्थल जाकर निरीक्षण किया है, मौका पंचानामा तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जायेगा।

आशालता वैद्य, खनिज अधिकारी अनूपपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed