सीमा सुरक्षा में कटनी पुलिस का योगदान अवैध बांग्लादेशी नाबालिग को किया गया डिपोर्ट
सीमा सुरक्षा में कटनी पुलिस का योगदान अवैध बांग्लादेशी नाबालिग को किया गया डिपोर्ट
कटनी।। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सर्चिंग अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कटनी पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग व सत्यापन कार्य किया गया। सर्चिंग के दौरान दिनांक 08.07.2025 को KATNI रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वयं को गाजीपुर, ढाका बांग्लादेश का निवासी बताया। दस्तावेजों की पुष्टि न होने पर उसे होल्डिंग सेंटर में रखा गया और विस्तृत पूछताछ की गई। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को प्रेषित कर डिपोर्ट की कार्यवाही प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। टीम में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक आरिफ हुसैन, मंसूर हुसैन एवं अजय शंकर साकेत को सम्मिलित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की सीमाओं के भीतर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र और गुप्त स्रोतों के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन निगरानी एवं सर्वे किया गया, तथा संदिग्धों का डाटा संकलित कर सत्यापन किया गया। भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय से आवश्यक निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में आरक्षक अमित श्रीपाल एवं अमित सिंह के साथ मिलकर अवैध बांग्लादेशी नाबालिग को पश्चिम बंगाल के सीमानगर पोस्ट, जिला नदिया स्थित 32वीं बीएसएफ बटालियन को सौंपा गया, जहां से उसे बांग्लादेश सरकार की सेना के सुपुर्द किया गया।