सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटी कॉपी पेन, समाजसेवी की अनुकरणीय पहल।

GPM -ग्राम दानीकुंडी के शिक्षा के प्रति रुचि रखने वाले श्री मनोज गौतम जी ने एक अनुकरणीय कार्य करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला बंशीताल के सभी बच्चों को विषयवार कॉपी पेन और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिक्षा के प्रति बच्चों का मनोबल बढ़ाना समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना रहे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वफूर्त आगे आना चाहिए। साथ ही सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन के साथ अध्ययन करने का संदेश भी बच्चो को दिया।
इस अनूठी पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाना और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना है। गौतम जी का यह प्रयास स्थानीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक सरोकार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई, जो इस पहल की सफलता को दर्शाती है।
ज्ञात हो कि उनके द्वारा विगत कई वर्षो से शाला के छात्र- छात्राओं को कॉपी पेन और अन्य शैक्षणिक सामग्री दिया जा रहा है।
इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक श्री दिनेश चन्द्रा ने उनका आत्मीय आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।