कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 62 हजार से ज्यादा नए केस 20 लाख के पार हुआ आंकड़ा
नई दिल्ली । भारत में कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि, देश में पहली बार कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 20 लाख 27 हजार 75 हो गई है। इनमें से 41 हजार 585 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख 78 हजार 106 मरीज ठीक हुए हैं। 6 लाख 7 हजार 384 ऐक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं ICMR के मुताबिक, देश में 6 अगस्त तक कुल दो करोड़ 27 लाख 24 हजार 134 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। गुरुवार को एक दिन में 5 लाख 74 हजार 783 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।