प्रशिक्षु डीएसपी सहित 37 पुलिस कर्मियों की हुई कोरोना जांच 7 पुलिस कर्मी संस्थागत हुए क्वारंटीन

(Narad#9826550631)
उमरिया/शहडोल। चंदिया थाना में आरक्षक के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद रविवार की सुबह चंदिया थाने में पदस्थ सभी 37 पुलिस कर्मियों की जांच की गई है। इनमें प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा 02 एसआई, 04 एएसआई,10 हवलदार, एक महिला आरक्षक सहित 18 आरक्षक शामिल है। सूत्रों की मानें तो चंदिया थानें में पदस्थ आरक्षक के पॉजिटिव होने के बाद उन आधे दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को पीटीएस स्थित कोरेंटीन भवन में रखा गया है, जिनका सीधा संपर्क संक्रमित आरक्षक से रहा है, इन पुलिस कर्मियों का भी रविवार की सुबह स्वास्थ्य अमले ने कोरोना टेस्ट किया है। इस आपदा काल के दौरान चंदिया थाने में जिम्मेदार पुलिस कर्मी रोटेशनल ड्यूटी कर रहे है। इस दौरान ज़रूरत के मुताबिक थाने में बल है, ज्यादा पुलिस कर्मी होम कोरेंटीन है।
हाई अलर्ट है पुलिस बल
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर आरक्षक के पॉजिटिव रिपोर्ट उपरांत पूरे थाने को सेनिटाइज किया गया है, पूरा पुलिस बल हाई अलर्ट पर है। एसडीओपी के.के. पांडेय ने बताया कि एहतियातन सम्पर्क पर रहे सभी पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग ली गयी है, रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आवश्यक एहतियात बरता जाएगा। रविवार को 37 पुलिस कर्मियों के अलावा 6 अन्य सम्भावित मरीजों की भी जांच की गई है। फिलहाल जिले में 6 एक्टिव मरीज है, जिन्हें पाली एवं मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में रख इलाज दिया जा रहा है।
डीआईजी पहुंचे इंदवार थाना
शनिवार को डीआईजी पीएस उइके इंदवार और अमरपुर चौकी का निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रह क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कही है, उन्होंने महिला अपराध और नाबालिगों के अपहरण मामलों पर भी जिम्मेदारी से गम्भीरता बरतने की बात कही है, और कहा है कि लंबित प्रकरणों का जल्द निपटारा करें,सूत्रों की माने तो डीआईजी के इस औचक निरीक्षण में इंदवार थाने के अलावा मानपुर थाने का भी निरीक्षण प्रस्तावित था,परन्तु किन्ही कारणों से मानपुर थाना नही पहुंच पाए। इस दौरान उनके साथ ऐड एसपी रेखा सिंह भी मौजूद रही।