निगमाध्यक्ष की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन सम्पन्न,शहर में विकास कार्यो हेतु लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये जाने का प्रयास

0

निगमाध्यक्ष की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन सम्पन्न,शहर में विकास कार्यो हेतु लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये जाने का प्रयास
कटनी।। नगरपालिक निगम का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार चर्चा की गई। बैठक में नियम-17 के अन्तर्गत ग्राहय किये गये प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार एवं जनहित की महत्वपूर्ण एजेण्डा पर चर्चा हेतु प्रस्ताव रखा गया था। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित श्रमिकों के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त प्रकरण को निगम की आगामी बैठक में प्रस्ताव के रूप में सम्मिलित किया जावे ताकि नियमानुसार निर्णय लिया जा सके। साथ ही वार्डो में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण पार्षदों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए सदन में विस्तृत चर्चा की गई । जिस पर प्रभारी सदस्य द्वारा सदन को आश्वाशन दिया कि 07 दिवस के भीतर स्वास्थ्य समिति की बैठक कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार सफाई मित्रों की व्यवस्था करायी जावे। सदन में उपस्थित विधायक महोदय द्वारा कहा गया कि मेरे प्रयास से शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यो हेतु विशेष विकास निधि मद से निगम को राशि उपलब्ध करायी गई है, वार्ड क्रमांक 17 में विकास कार्य हेतु राशि 2.50 करोड की राशि आवंटित करायी गई थी उक्त कार्य प्रारंभ ना कराने पर आवंटित राशि वापस हो गई है जिससे विकास कार्य नहीं हो सका, कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह भी कहा गया कि मेरे द्वारा शहर में विकास कार्यो हेतु लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed