शीतलहर से बचाव हेतु नगर में अलाव की व्यवस्था हेतु निगम अध्यक्ष नें आयुक्त को लिखा पत्र
शीतलहर से बचाव हेतु नगर में अलाव की व्यवस्था हेतु निगम अध्यक्ष नें आयुक्त को लिखा पत्र

कटनी ॥ नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे को पत्र प्रेषित कर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के विभिन्न प्वाइंटों रेल्वे स्टेशन के बाहर, मुड़वारा स्टेशन के बाहर, बस स्टैंड परिसर, शासकीय चिकित्सालय परिसर, बरगवां, चौपाटी, माधवनगर तांगा स्टैंड, मंगलनगर सहित नगर के अन्य चिन्हित स्थलों में अलाव की व्यवस्था किये जानें का लेख किया है। निगम अध्यक्ष श्री पाठक नें पत्र में लेख किया है कि वर्तमान में रात्रि के समय शीतलहर का प्रकोप प्रारंभ हो गया है। नगर के गरीब वर्ग के लोगों सहित ऑटो – रिक्शा चालकों, यात्रियों मरीजों के परिजनों के लिए रात्रि गुजर के दौरान शीतलहर से बचाव हेतु अलाव ही एकमात्र साधन होता है।