निगम-विजन का हरित संकल्प झिंझरी में वृक्षारोपण का संदेश के साथ पुलिस ग्राउंड में पर्यावरण प्रेमियों ने रोपे 500 पौधे

0

निगम-विजन का हरित संकल्प झिंझरी में वृक्षारोपण का संदेश के साथ पुलिस ग्राउंड में पर्यावरण प्रेमियों ने रोपे 500 पौधे

कटनी। नगर निगम कटनी एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित इस आयोजन में प्रोजेक्ट “तरु – हर रविवार पौधारोपण” अभियान के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की उपस्थिति में 500 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए। महापौर श्रीमती सूरी ने विजन समूह के सदस्यों, स्कूली छात्रों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर नीम, शीशम, करंज सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों ने इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण के उपरांत प्रतिभागियों ने पुलिस ग्राउंड परिसर में फैले कचरे एवं अपशिष्ट को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया और आमजन को अपने घरों, मोहल्लों और कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि—”वृक्ष केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवनदायिनी प्राणवायु के स्रोत हैं। पर्यावरण की रक्षा हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है।” उन्होंने विजन समूह की “हर रविवार पौधारोपण” पहल की सराहना करते हुए शहरवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर जिला कमांडेंट राजेन्द्र बधेल, विजन समूह प्रमुख एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके, अजय पांडेय, सनातन तिवारी, अखिलेश मिश्रा, प्रत्यूषा पांडेय, आस्था सेन, तपस्या सेन सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी, छात्र एवं निगम कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेकर एक स्वच्छ व हरित कटनी के निर्माण का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed