पार्षद नें मेयर इन कांउसिल के मेंबर पद से दिया इस्तीफा
पार्षद नें मेयर इन कांउसिल के मेंबर पद से दिया इस्तीफा

कटनी।। नगर पालिक निगम में पार्षद के रुप में पं.जवाहर लाल नेहरु वार्ड से निर्वाचित हुए शशिकांत तिवारी वर्तमान में मेयर इन कांउसिंल एम.आई.सी के सदस्य थे. श्री तिवारी नें 09 दिसंबर को एम.आई.सी मेंबर पद से दिया इस्तीफा दे दिया गया. इस संबंध में पार्षद शशिकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि. मेयर-इन-कांउसिल की बैठक 8 दिसम्बर के अन्य विषय प्रस्ताव क्रमांक 2 में आउटसोर्स श्रमिकों को नियोजन किये जाने में मेरे द्वारा आपत्ति किये जाने के विचार वर्जन को कार्यवाही विवरण में लिपिबद्ध नही किया गया साथ ही इसके पूर्व भी आयोजित की गई बैठकों में कई बार विचार को कार्यवाही विवरण में लिपिबद्ध नही किये जाने से मेरी तथा अन्य जन-प्रतिनिधियों की आवाज को दबाने एवं नगर विकास के कार्य अवरूद्ध करने के कारण मेयर-इन-कांउसिल सदस्य के पद से इस्तीफा दिया गया है।।