नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। बुढ़ार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, पार्षदों एवं नगरवासियों द्वारा कमिश्नर राजीव शर्मा
को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई कि बुढ़ार में पानी की सप्लाई सोन नदी से होती हैं तथा अभी
सरकार की योजना द्वारा अमृत जल योजना भी सोन नदी से ली गयी है, लेकिन ओरिएंट पेपर मिल द्वारा गंदा पानी
नदी में छोड़ा जाता हैं, जिससे कि जल प्रदूषित हो जाता है और पीने के लिए हानिकारक है , सीएमओ द्वारा पत्राचार
भी किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारी को अगवत कराया, लेकिन कुछ समय के बाद फिर से गंदा पानी छोड़ा गया।
अध्यक्ष ने कहा कि नगरवासियों के साथ ये गलत कार्य नही होने देंगे, उसके लिये हम सभी परिषद के लोग इसमे
साथ खड़े हैं, श्रीमती सरावगी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह इस पर जरूर ध्यान देंगे
और बात करेंगे।