अपराध समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

अपराध समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
शहडोल। विराट सभागार में आज 06 दिसम्बर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा जिला शहडोल की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना-चौकी प्रभारी सम्मिलित रहे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागवार एवं थानावार अपराधों, मर्ग, वारंट, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। गंभीर अपराधों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गए। लंबित अपराधों एवं मर्ग के त्वरित निकाल करने, अधिक से अधिक स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों को तामील करने, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गए। बैठक में अति. पुलिस महानिदेशक डी. सी. सागर द्वारा गंभीर अपराधों की विवेचना की बारीकियों, तकनीकी साक्ष्य संकलन एवं की जाने वाली गलतियों से अवगत कराया गया। महिला संबंधी अपराधों एवं अनुसूचित जाति,जनजाति संबंधी अपराधों की समीक्षा भी की गई। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए कि पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर टालमटोल न करते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें।
********