बका लिए बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल
बका लिए बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल
कटनी।। थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ग्राम सनकुई में एक व्यक्ति को धारदार बका के साथ गिरफ्तार किया गया। ढीमरखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सनकुई में एक व्यक्ति अवैध रूप से लोहे का धारदार बका लिए हुए हैं। सूचना पर आरोपी शंभू प्रसाद कुम्हार को विधिवत्त गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी कों जेल भेजा गया।