फायरिंग रेंज घुघरा में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ बदमाश गिरफ्तार, बिलहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,62 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया

0

फायरिंग रेंज घुघरा में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ बदमाश गिरफ्तार, बिलहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,62 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया
कटनी। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलहरी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। फायरिंग रेंज घुघरा इलाके में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 62 लीटर देसी प्लेन शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 28,500 रुपये आंकी गई है।
चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर फायरिंग रेंज घुघरा क्षेत्र में बिक्री की तैयारी में खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी। झाड़ियों के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रमोद उर्फ लाला सिंह पिता राजेंद्र सिंह (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम बरखेड़ा, चौकी बिलहरी, थाना कुठला बताया। उसके पास से मटमैले रंग के थैले और काले रंग के पिट्ठू बैग में कुल 62 लीटर देशी प्लेन शराब पाई गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थाना कुठला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, प्रधान आरक्षक भारत विश्वकर्मा, आरक्षक सौरभ जैन, आरक्षक दिलकेश्वर सिंह और आरक्षक संदीप भालवी की सराहनीय भूमिका रही। कटनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि जिले में किसी भी सूरत में नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *