स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों में प्रकाश के साथ ही आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

उमरिया। स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। एकता दिवस के कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किये जायेंगे, प्रथम चरण में प्रात: 10:30 बजे से उत्कृष्ट स्कूल से प्रभात फेरी तथा सायकिल रैली निकाली जाएगी, संध्या काल में सामुदायिक भवन उमरिया में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें तथा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम बड़ी स्क्रीन पर दिखाये जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सायं 05 बजे से किया जायेगा।
*********