कैमोर में कर्फ्यू पांच जिलों की पुलिस ने संभाला मोर्चा, बनी ढाल , हालात तनावपूर्ण तनाव बरकरार, सन्नाटे में डूबा कैमोर लगा कर्फ्यू नीलू रजक हत्याकांड के बाद पांच जिलों की पुलिस ने संभाली कमान, शहर छावनी में तब्दील

0

कैमोर में कर्फ्यू पांच जिलों की पुलिस ने संभाला मोर्चा, बनी ढाल , हालात तनावपूर्ण तनाव बरकरार, सन्नाटे में डूबा कैमोर लगा कर्फ्यू नीलू रजक हत्याकांड के बाद पांच जिलों की पुलिस ने संभाली कमान, शहर छावनी में तब्दील
कटनी। बजरंग दल के पूर्व जिला पदाधिकारी नीलेश ऊर्फ नीलू रजक की मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद कैमोर में हालात पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कैमोर नगर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। शहर के हर कोने पर पुलिस का पहरा है और पूरा कैमोर छावनी में तब्दील हो गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पाँच जिलों जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना और नरसिंहपुर की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। लगभग 500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी चौकसी में जुटे हुए हैं। थाना विजयराघवगढ़ एवं कैमोर क्षेत्र के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या तनाव न फैल सके। केवल विवाह और शवयात्रा को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। इधर, मृतक नीलू रजक के शव का परीक्षण करने के लिए चार से अधिक डॉक्टरों की टीम लगाई गई है, लेकिन गोली अब तक शरीर से नहीं निकाली जा सकी है। अस्पताल के बाहर भी सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर के मुख्य बाजार में नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद पूरे शहर में उबाल आ गया था। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ राहत की स्थिति बनी है, फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है। कैमोर में फिलहाल सन्नाटा पसरा है बाजार, गलियाँ, और चौराहे सभी वीरान हैं, लेकिन सुरक्षा के सायरन और पुलिस की गश्त हर पल सक्रिय है। हत्या की वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। कैमोर की सड़कें सुनसान हैं, दुकानें बंद हैं और गलियों में सिर्फ पुलिस की मौजूदगी महसूस हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से फोर्स तैनात रहेगी। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में उबाल आ गया था। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed