फ्रॉड की गई राशि सायबर सेल ने वापस दिलाई
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु लगातार सायबर सेल को निर्देशित किया जा रहा हैं, जिसके तहत सायबर सेल द्वारा लगातार फरियादियों के
साथ हुई वित्तीय धोखाधड़ी की राशि को वापस कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। आवेदक लक्ष्मीकांत शर्मा निवासी कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1,50,000 रुपये फ्रॉड होने की शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जिस पर उक्त शिकायत के संबंध में सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी की सम्पूर्ण राशि 1,50,000 रुपये वापस कराई गई हैं। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल से आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्विवेदी एवं हिमवंत चन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।