ई दक्ष केंद्र द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस अर्पित वर्मा ने आदेशानुसार ई-दक्ष केंद्र में जनजातीय कार्य विभाग एवं आयुष विभाग के लिए आज साइबर सिक्यूरिटी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। साइबर सुरक्षा अवेयरनेस के अंतर्गत साइबर अपराधों से बचने के उपाय सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सूचना प्रौद्यौगिकी एक्ट 2000 एवं सूचना प्रौद्यौगिकी संसोधन अधिनियम क्या है और साइबर अपराध की शिकायत कैसे और कहॉं की जा सकती है के संबंध में बताया गया। सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्न एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार माह दिसम्बर तक संचालित किया गया है, जिसमे सभी विभागों के लोक सेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है, प्रथम सत्र के प्रशिक्षण का संचालन ई दक्ष केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक हरिकृष्ण सोनी और द्वितीय सत्र प्रशिक्षक कपिल देव मिश्रा द्वारा किया गया। अभी तक 800 से अधिक लोकसेवकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
******